नुपुर शर्मा का आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार
कश्मीर के यूट्यूबर फैजल वानी को जम्मू कश्मीर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उस पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने का आरोप है। फैसल वानी के खिलाफ सफा कदल पुलिस स्टेशन में धारा 505 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वानी ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा का एक वीडियो बनाया था जिसके लिए शनिवार को माफी मांगी । जम्मू कश्मीर पुलिस ने आज सुबह ग्राफिक वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया और यूट्यूबर फैजल वानी के खिलाफ FIR दर्ज की है। दरअसल इस वीडियो में नुपुर शर्मा का पुतला है जिसका सिर धड़ से अलग करते हुए दिखाया गया। यूट्यूबर फैजल वानी ने आज माफी मांगते हुए कहा, 'कल मैंने नुपुर शर्मा का वीडियो बनाया जो समूचे भारत में वायरल हो गया। और मेरे जैसा निर्दोष इंसान विवादों में फंस गया।'माफी वाले वीडियो में वानी ने कहा है कि किसी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं थी। यूट्यूबर ने आगे स्पष्टीकरण दिया कि उन्होंने अपने चैनल पर पोस्ट किए गए आरिजिनल वीडियो को डिलीट कर दिया। अपने इस माफीनामा में वानी ने अपील की है, 'जिस तरह आप मेरे अन्य वीडियो को लाइक करते हैं और वायरल करते हैं उसी तरह इसे भी शेयर कर वायरल कर दीजिए। इससे लोगों को पता चल जाएगा कि मैं अपने किए की माफी चाहता हूं।'