इंदौर में महिला से लाखों रुपये की ठगी
इंदौर में एक महिला से दोस्ती के बाद लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी राहुल उज्जैन का रहने वाला है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महालक्ष्मी नगर में रहने वाले संदीप की पत्नी से राहुल संघवी ने करीब 75 लाख रुपये कीमत के गहने ठगे थे। पुलिस राहुल की तलाश बीते 6 महीने से कर रही थी। दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली कि राहुल अपने इंदौर स्थित घर पर आया है जहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि राहुल ने महिला को 2021 में गहने वापस देने का वादा किया था। लेकिन बाद में अपने भाई के जेल में बंद होने की बात कह कर उसने गहने वापस नहीं किए। उस दौरान जब महिला के पति ने पूजा के लिए जेवर मांगे तो उसने पति को आरोपी के बारे में बताया। जिसके बाद आरोपी राहुल ने जो 40 लाख का चैक महिला को दिया था, जब उसे बैंक में लगाया गया तो पता चला कि पूरा अकांउट खाली है। इसके बाद धोखाधड़ी होने की बात समझ में आई। इस मामले को लेकर पीड़ित दंपती ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी। शुरुवाती जांच में पुलिस ने आरोपी राहुल के दोस्त रितेश को आरोपी बनाया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मुंबई और गोवा में जुआं खेलने का शौकीन है। फिलहाल आरोपी को गिफ्तार कर लिया गया है और अब पुलिस उससे रिकवरी करने में जुटी है।