मौसम विभाग का अलर्ट जारी
रायपुर | छत्तीसगढ़ में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो रहा है। उत्तर पश्चिम और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है। प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र यानी बस्तर संभाग में शुक्रवार को भारी से अति भारी बारिश के आसार है। कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बरसात होगी। 20 दिन पहले भी बस्तर संभाग में भारी बारिश हुई थी, जिससे नदी-नाले उफान पर थे। सुकमा व बीजापुर जिला मुख्यालय से कई गांवों का संपर्क टूट गया था। बाढ़ की वजह से दूसरे राज्यों को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे बंद हो गए थे।