छत्तीसगढ़ में NIA की कमान संभालेंगे वेदप्रकाश सूर्या
रायपुर में शुरू किए गए राष्ट्रीय जांच एजेंसी की जिम्मेदारी AGMUT कैडर के 2009 बैच के आईपीएस वेदप्रकाश सूर्या संभालेंगे। 2009 बैच के अफसर वेदप्रकाश सूर्या इससे पहले दिल्ली पुलिस में थे। फरवरी-2022 तक वे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जिला पुलिस आयुक्त-DCP रहे हैं। उनके पिता भी पुलिस अधिकारी रहे हैं। उनकी तैनाती दुर्ग जिले में भी रही है। इसकी वजह से वेदप्रकाश सूर्या छत्तीसगढ़ के सामाजिक-राजनीतिक परिवेश से परिचित हैं।
बता दें कि NIA का छत्तीसगढ़ मुख्यालय नवा रायपुर के सेक्टर-24 में केंद्रीय सचिवालय के पास बना है। 2 दो दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 3 मंजिला दफ्तर का उद्घाटन किया था। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने करीब 18 करोड़ रुपये से इसे तैयार किया है। सवा एकड़ फैले इस बिल्डिंग में एजेंसी के सभी विभाग और शाखाओं के साथ डाटा बेस और सर्वर भी होगा, जिसमें आतंकी घटनाओं व विस्फोटों का पूरा डाटा होगा। अभी 45 से 50 अधिकारी-कर्मचारी तैनात हैं। समय के साथ इनकी संख्या बढ़ाए जाने की योजना है। बता दें कि अभी 18 राज्यों में एनआईए का मुख्यालय है।