सेंधवा में अज्ञात बदमाशों ने आधी रात को टेंट गोडाउन में लगाई आग
सेंधवा सेंधवा में सोमवार रात तक हुई कार्रवाई के बाद जहां पुलिस ने पूरी रात गश्त की। वहीं जोगवाड़ा रोड पर जिस स्थान पर पत्थरबाज उपद्रवी का मकान ध्वस्त किया गया उससे कुछ दूरी पर स्थित एक टेंट हाउस के गोडाउन में अज्ञात बदमाशों ने आधी रात को आग लगा दी। आग से गोडाउन का सामान पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया। वहीं फायर फायटर की मदद से आग बुझाई गई। इसके बाद पुलिस ने यहां पर सर्चिंग अभियान चलाया। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को चिह्नित किया है। वहीं सुबह भी पुलिस ने सर्चिंग अभियान चलाया। रात की आगजनी की इस घटना के फोटो-वीडियो सुबह जैसे ही इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए तो शहर में फिर सनसनी फैल गई। हालांकि सेंधवा में भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच शांति व्यवस्था कायम है। गौरतलब है कि रामनवमी पर रविवार देर शाम को सेंधवा में हुए उपद्रव के बाद पूरे जिले का फोर्स और बाहर से आया आरपीएफ का दस्ता यहां पर तैनात हो गया। भारी पुलिस बल के साये में देर रात तक शोभायात्रा निकलती रही। वहीं सोमवार को कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा एवं एसपी दीपक कुमार शुक्ला की मौजूदगी में पत्थरबाज उपद्रवियों के सात मकानों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया।
एसपी के अनुसार रात तक सात पक्के मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं 11 एफआईआर में 30 नामजद सहित अन्य कई लोगों के विरुद्ध पथराव, बलवा व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा मंगलवार दोपहर को भी आरोपितों को चिह्नित कर उनके मकानों को ध्वस्त करने सहित गिरफ्तारी संबंधी कार्रवाई की जाएगी।