राजधानी में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। कांग्रेस ने जनहित के मुद्दों पर सत्ताधारी दल बीजेपी को घेरने की रणनीति बनाई है। इसके तहत ही महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन कर डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के लिए लोन लेने जनता से आवेदन एकत्रित किए।कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, पूर्व पार्षद योगेन्द्र सिंह चौहान, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष कसाना समेत कांग्रेस बुधवार को 5 नंबर स्टॉप पर एकत्रित हुए। यहां पर पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर लोन लेने लोगों से आवेदन पत्र भरवाएं गए। इसको लेकर पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में ले जाकर मैनेजर को सौंपा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ते जा रही है। लोगों के पास खाने को पैसा नहीं है। दूध, पेट्रोल-डीजल, दवा, किराने का सामान सब महंगा होता जा रहा है। यह सरकार जनता को महंगाई से ही मार देना चाहती है। आज स्थिति यह हो गई है कि लोगों को अब किराने का सामान लेने के लिए भी लोन लेना पड़ेगा। शर्मा ने सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए सरकार को जनता को राहत देने की मांग की।
महंगाई से जनता त्रस्त
इस अवसर पर पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि आज महंगाई से आम जनता त्रस्त है। पेट्रोल 120 रुपये तक पहुंचने वाला है। डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है। भोपाल में रसोई गैस सिलेंडर 955 रुपये बिक रहा है। वहीं व्?यावसायिक गैस सिलेंडर 2260 रुपये बिक रहा है। पेटोल, डीजल, गैस सिलेंडर महंगा होने से आने वाले दिनों में महंगाई की मार आम जनता पर पडऩी है। सब्जी, फल, किराना, कपड़े, बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल्स सहित अन्य सामग्रियों के दाम बढ़ेंगे। भाड़ा पहले ही बढ़ गया है। बसों के किराए में बढ़ोत्तरी की मांग उठने लगी है। आने वाले दिनों में बसों का किराया भी बढ़ेगा। इससे महंगाई 10 से 15 प्रतिशत तक बढऩा तय है। ऐसे में आम जनता का जीना और मुश्किल होगा।