एलन मस्क के प्रस्ताव पर फिर से विचार कर रहा ट्विटर बोर्ड
टेस्ला CEO एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने के प्रस्ताव पर फिर से विचार चल रहा है। ट्विटर एलन मस्क के प्लेटफार्म खरीदने के प्रस्ताव पर पुनर्विचार कर रहा है। ट्विटर को खरीदने के लिए एलन मस्क ने 43 बिलियन डॉलर (लगभग 3273.44 अरब रुपए) का ऑफर दिया था। इसको लेकर काफी विवाद होने लगा था। लेकिन, अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर मस्क के साथ ये डील करने की तैयारी में है। इसका ये मतलब नहीं है कि ट्विटर मस्क के 54.20 डॉलर प्रति शेयर डील को मान लेगा। कंपनी इसके लिए मस्क के साथ बातचीत करके और भी ज्यादा अच्छे ऑफर की तलाश करेगी।
ट्विटर को खरीदने के लिए एलन मस्क ने कंपनी बोर्ड को जो पत्र लिखा था, उसमें उन्होंने कहा था कि ट्विटर में राइट टू स्पीच की असीमित क्षमता है, लेकिन वर्तमान हालात में कंपनी अपनी इस क्षमता का पूर्ण उपयोग नहीं कर पा रही है। ट्विटर को एक निजी कंपनी में बदलने की जरूरत है और मैं इसे अनलॉक करना चाहता हूं। उन्होंने वैनक्यूबर में टीईडी कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए डील पूरी होने के बाद के अपने प्लान के बारे में भी जिक्र किया है। इसके तहत अगर डील पूरी हो जाती है तो फिर ट्विटर में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।