अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका से बाहर बनने वाली फिल्मों पर 100% का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. ट्रंप के इस ऐलान के बाद फिल्म इंडस्ट्री से लोग काफी नाराज हैं और जमकर आलोचना कर रहे हैं. ट्रंप के इस फैसले के पीछे ऐसा मानना है कि कई देशों की तरफ से फिल्मों को शूट करने की छूट दी जा रही है, इससे अमेरिकी फिल्म उद्योग तेजी से गिर रहा है. यही कारण है कि इसको पटरी पर लाने के लिए ये फैसला लिया गया है.

हालांकि अब तक ये तय नहीं हो पाया कि ये टैरिफ फिल्म बनाने वाली कंपनी या फिर हीरो पर लगाया जाएगा. इसका फैसला करने के लिए ट्रंप ने आदेश दिए हैं. राष्ट्रपति के इस फैसले के बाद फिल्म मेकर्स गुस्से में हैं उन्होंने कहा कि ऐसा करने से हमारा बिजनेस खत्म हो जाएगा. हमें पाने की अपेक्षा खोने को बहुत कुछ है. इसलिए जो भी फैसला लिया जाए सोच समझकर लिया जाए.

फिल्मों पर लगाए टैरिफ पर क्या बोले ट्रंप?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ऐलान किया कि उन्होंने वाणिज्य विभाग और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (USTR) को अमेरिका से बाहर बनाई गई सभी फिल्मों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है. ऐसा करने से अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री वापस पटरी पर लौटेगा. पिछले कुछ समय में अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री में लॉस एंजिल्स में फिल्म और टेलीविजन का प्रोडक्शन पिछले दशक में लगभग 40% कम हो गया है.

अमेरिका में फिल्म उद्योग तेजी से खत्म हो रहा-ट्रंप
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि अमेरिका में फिल्म उद्योग तेजी से खत्म हो रहा है. दूसरे देश हमारे फिल्म निर्माताओं और स्टूडियो को लुभाने के लिए तरह-तरह के प्रोत्साहन दे रहे हैं. हॉलीवुड और अमेरिका के कई अन्य क्षेत्र तबाह हो रहे हैं. हालांकि ऐसा होने के पीछे की वजह उन्होंने दूसरे देशों की सोची समझी साजिश को बताया है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि फिल्में फिर से अमेरिका में बनाई जाएं. ट्रंप के इस फैसले के बाद एक बार फिर उनकी ट्रेड पॉलिसी चर्चा में आ गयी है.