मुहर्रम पर नगर में घूमे ताजिए,बटां लंगर और शरबत
बिछुआ । इस्लामी समुदाय का मातमी पर्व मोर्हरम नगर में मंगलवार को मनाया गया। इसके पूर्व सोमवार रात्रि में कत्ल रात की रात सवारियां ने नगर का गश्त किया। विभिन्न इलाकों में ताजियों को भी भ्रमण कराया गया। मोर्हरम के दिन नगर में पूरी अकीदत के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार को दोपहर 2बजे ताजिए अपने निश्चत स्थान उठकर, पुराना बस स्टैण्ड, पुलिस थाना रोड, बाजार चौक, बस स्टैण्ड, कालेज रोड, इंदिरा आवास कालोनी होते हुए करबला चौक में रखे गए। ताजिए नीचे से निकलने के लिए बच्चों में होड़ बनी रही। ताजिया की झांकिया आर्कषण का केर्न्द रही। नगर के बस स्टैण्ड, करबला चौक के अखाड़ों में शामिल युवाओं ने अपने करतब दिखाए। मुसलिम समुदाय के लोगों ने खिचड़ा,शरबत बांटकर कौमी एकता का परिचय दिया।जगह-जगह बंटा खिचड़ा, लंगर, शरबत-ताजिए की गश्त द्वारान समुदाय लोगों ने द्वारा बस स्टैण्ड, करबला चौक में खिचड़ा,शरबत वितरण किया गया।