अपराध रोकने के लिए एंटी क्राइम के लिए भी बनाई गई टीम
रायपुर । चार साल के बाद रायपुर पुलिस एक नए कलेवर में आई है। पूर्ववर्ती रमन सरकार में रायपुर पुलिस ने भूमि संबंधी अपराधों के लिए एक टीम का गठन किया था। तात्कालीन एएसपी स्वर्गीय आईएच खान इसके प्रभारी थे। बाद में लगातार शिकायत मिलने के बाद इस टीम को भंग कर दिया गया था।
अब एक बार फिर से इस तरह के अपराधों की जांच के लिए टीम गठित की गई है। इसके साथ ही पुलिस की साइबर टीम, मोबाइल/डाटाबेस टीम और नारकोटिक्स टीम भी काम करेगी। यानि, रायपुर पुलिस ने कामकाज की सुविधा और अपराधों की प्रवृति के दृष्टिकोण से अपने विभाग को चार प्रमुख भागों में बांट दिया है। इस टीम के साथ थानों की पुलिस अपना रुटीन काम करते रहेगी।