टाटा ग्रुप का यह शेयर 31 रुपये से बढ़कर 447 पर पहुंचा
कुछ शेयरों ने अपने निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है। टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स एक ऐसा स्टॉक है जो पिछले दो सालों में 14 गुना तक बढ़ गया है। यह शेयर बीएसई पर यह शेयर 447.95 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी ने हाल ही में सांख्य लैब का अधिग्रहण किया है।दिग्गज निवेशक विजय केडिया सपोर्टेड टेलीकॉम गियर फर्म का शेयर प्राइस 22 मई 2020 को 31.15 से बढ़कर 8 जुलाई को 447.95 रुपये का हो गया है। इस अवधि में इस शेयर ने अपने शेयरधारकों को 1338.04% का भारी रिटर्न मिला है। इसी अवधि के दौरान बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 76 फीसदी चढ़ा है। अगर किसी निवेशक ने मई 2020 में इस काउंटर में 1 लाख का निवेश किया होता तो आज 14.38 लाख का फायदा होता।
तेजस नेटवर्क्स में टाटा संस का कंट्रोल है। यह कंपनी टेलीकाम सर्विस प्रोवाइडर, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर, यूटिलिटीज, डिफेंस और सरकारी फर्मों को नेटवर्किंग प्रोडक्ट को डिजाइन, विकसित और बेचता है। जुलाई 2021 में टाटा संस की सहायक कंपनी पैनाटोन फिनवेस्ट ने लगभग 1,850 करोड़ रुपये में तेजस नेटवर्क में 43.3% हिस्सेदारी खरीदी। तेजस नेटवर्क्स ने मंगलवार को कहा कि उसने सांख्य लैब्स में 276.24 करोड़ रुपये में 62.65 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। इसके बाद शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।