सिद्धू मूसेवाला का गाना लीक करने वालों पर टीम ने करवाई FIR
दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गानों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा था। जिसे लेकर सिंगर की टीम ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा था कि उनके ऐसे गाने जो अब तक रिलीज नहीं हुए हैं, उन्हें लीक न करें। इसके बाद भी कुछ लोग ऐसा करने से बाज नहीं आ रहे थे। ऐसे लोगों पर सिद्धू मूसेवाला की टीम ने एक्शन लेते हुए FIR दर्ज करवा दी है। टीम ने एफआईआर की कॉपी दिवंगत सिंगर सिद्धू मसेवाला के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर भी की है।
इंस्टा हैंडल से एफआईआर की कॉपी शेयर करते हुए टीम ने लिखा, 'सिद्धू जी की मां चरण कौर ने पहले आरोपी को माफ कर दिया था लेकिन हर दूसरे को ऐसा मौका नहीं मिलेगा। एफआईआर अनजाने लोगों पर दर्ज करवाई गई है, जो सिद्धू मूसेवाला के बिना रिलीज हुए गानों को लीक या शेयर कर रहे हैं। हम एफआईआर की कॉपी शेयर कर रहे हैं। कृप्या ऐसी हरकते करने से बचें। सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू को मारने की जिम्मेदारी कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी ब्रार ने ली थी, जो लॉरेंस बिश्नोई का करीबी कहा जाता है।