तिमाही नतीजों के बाद TCS के शेयर आई कमी
तिमाही नतीजों से निवेशकों को खुश करने में नाकाम रहने के बाद सोमवार को कारोबार में टीसीएस के शेयर बेचने की होड़ थी। कारोबार के अंत में यह 4.54 फीसदी लुढ़क गया। इसी तरह, मंगलवार को भी बिकवाली हावी रही।17 जून 2022 को देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड का शेयर लुढ़क कर 3,023.35 रुपये के भाव पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 सप्ताह का सबसे निचला स्तर था। अब करीब तीन हफ्ते बाद एक बार फिर TCS इसी के इर्द-गिर्द घूम रहा है।इस दौरान TCS के शेयर में थोड़ी रिकवरी आई और यह 3300 रुपये के स्तर को भी पार किया लेकिन जब से तिमाही नतीजे जारी हुए हैं, बिकवाली का दौर लौट आया है।