बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
हरे निशान पर खुलने के बाद बाजार के दोनों इंडेक्स दिनभर तेजी के साथ कारोबार करते रहे और अंत में जोरदार बढ़त के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 777 अंक या 1.37 फीसदी की तेजी लेते हुए 57,357 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 247 अंक या 1.46 फीसदी की उछाल के साथ 17,201 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में बीएसई के सभी 30 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। ऑटो, रियल्टी और पावर इंडेक्स में दो से तीन फीसदी की तेजी के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स ने हरे निशान में कारोबार किया। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 से 1.5 फीसदी चढ़ा। इससे पहले सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार दो दिन की सुस्ती से उबरते हुए हरे निशान पर खुला। समाप्ति पर लगभग 1886 शेयरों में तेजी आई, 1422 शेयरों में गिरावट आई और 108 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।