इंदौर में फ्री फायर गेम में मशगूल बच्चे को सांप ने काटा
इंदौर शहर के चंदननगर थाना क्षेत्र में एक बच्चा मोबाइल में फ्री फायर गेम खेल रहा था। उसी दौरान उसे सांप ने काट लिया, लेकिन गेम में मशगूल बच्चे को सांप काटने का एहसास ही नहीं हुआ। परिजन उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बता दें कि घटना इंदौर के जवाहर टेकरी की है, टेकरी के नजदीक ही ईंट भट्टे पर काम करने वाले एक परिवार के छोटे बच्चे को सांप ने काट लिया। बच्चा मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलने में इतना मशगूल था कि सांप के काटने का उसे पता ही नहीं चला। इसके बाद जब वह बेहोश हो गया तो ईंट भट्टे का मालिक उसे अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया, बच्चे की उम्र काफी कम थी, लेकिन उसे मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलने का काफी शौक था। वह दिन भर मोबाइल में गेम खेलता था और जिस समय उसको सांप ने काटा उस समय भी वह गेम ही खेल रहा था। चंदननगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।