आइफा पुरस्कारों के नामांकन में 'शेरशाह' सबसे आगे
कोरोना महामारी के बाद साल 2022 फिल्मों की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ रहा है। यही कारण है कि इस बार का अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आइफा) काफी महत्वपूर्ण है। आइफा के 22वें एडिशन का आयोजन 20 और 21 मई, 2022 को यस आईलैंड, अबू धाबी में होने जा रहा है। सलमान खान और रितेश देशमुख द्वारा 22वें एडिशन की मेजबानी की जाएगी। इसके लिए आइफा ने शुक्रवार को 12 लोकप्रिय श्रेणी के नामांकन की घोषणा कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 'शेरशाह' 12 श्रेणियों में नामांकन के साथ सबसे आगे है। वहीं '83' और 'लूडो' का नाम क्रमशः 9 और 6 श्रेणियों में नामांकित किया गया है। 'थप्पड़' और 'अतरंगी रे' को 5 व 'मिमी' को 4 श्रेणियों में रखा गया है।