शेयर बाजार में तेजी: Sensex 139 अंक चढ़ा, Nifty 25,000 के करीब
एशियाई बाजारों से पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार आज यानी मंगलवार (20 मई) को हरे निशान में ओपन हुए। आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी से प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स बढ़त में खुले।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 57 अंक की बढ़त लेकर 82,116.17 अपर ओपन हुआ। सोमवार को यह 82,059.42 पर बंद हुआ था। सुबह 9:21 बजे यह 18.33 अंक या 0.02% की मामूली बढ़त लेकर 82,077.75 पर था।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) भी आज मजबूती के साथ 24,996.20 अंक पर ओपन हुआ। सुबह 9:24 बजे यह 35.45 अंक या 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 24,980.90 पर कारोबार कर रहा था।
एशिया बाजारों में आज मजबूती
एशिया बाजारों में आज मजबूती देखने को मिली। जापान का निक्केई 1.05% और टॉपिक्स 0.72% ऊपर रहा। कोरिया का कोस्पी 0.34% और ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 इंडेक्स 0.77% की बढ़त के साथ बंद हुआ। निवेशक चीन की ब्याज दरों में कटौती और ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंक (RBA) की दर नीति पर फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
चीन ने मंगलवार को अपने 1-वर्षीय लोन प्राइम रेट (LPR) को 10 बेसिस प्वाइंट घटाकर 3 प्रतिशत कर दिया, जबकि 5-वर्षीय LPR को 3.6 प्रतिशत से घटाकर 3.5 प्रतिशत किया गया। यह अक्टूबर के बाद पहली बार है जब दरों में कटौती की गई है। इस कदम का उद्देश्य आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है, जो मौजूदा समय में व्यापारिक तनावों के कारण दबाव में हैं।
घरेलू मोर्चे पर निवेशकों की नजरें कंपनियों के चौथी तिमाही (Q4) नतीजों पर टिकी हुई हैं। इसके अलावा, चीन की नीतिगत घोषणाएं, वैश्विक संकेत और संस्थागत निवेशकों की गतिविधियां भी आज के बाजार मूवमेंट को प्रभावित कर सकती हैं।
अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को हल्की बढ़त देखने को मिली। प्रमुख इंडेक्स S&P 500 में 0.09 प्रतिशत की तेजी आई, जो लगातार छठा दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, टेक्नोलॉजी आधारित इंडेक्स नैस्डैक में मामूली 0.02 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.32 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें यूनाइटेडहेल्थ के शेयरों में 8 प्रतिशत की तेजी बड़ी भूमिका निभाई।
कल कैसी थी Share Market की चाल?
घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार, 19 मई को कमजोरी देखने को मिली। ग्लोबल मार्केट्स में कमजोर रुझान और ऊपरी स्तरों पर मुनाफा वसूली की वजह से बाजार में सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव जारी रहा। खासकर रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया। हालांकि बैंकिंग शेयरों में मजबूती ने गिरावट को ज्यादा गहराने से रोके रखा।
बीएसई का सेंसेक्स 30 शेयरों के साथ हल्की बढ़त में खुला था, लेकिन जल्दी ही लाल निशान में चला गया। दिन के पहले हिस्से में इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखा गया, लेकिन बाद में बिकवाली हावी रही। अंत में सेंसेक्स 271.17 अंक यानी 0.33% गिरकर 82,059.42 पर बंद हुआ।
एनएसई का निफ्टी-50 भी करीब 25,000 के ऊपर सपाट स्तर पर खुला और दिनभर इसी दायरे में बना रहा। लेकिन आखिर में इसमें भी कमजोरी आई और यह 74.95 अंक यानी 0.30% गिरकर 24,944.85 पर बंद हुआ।