देवास सभापति के लिए तीन दावेदारों के नाम भेजे
देवास । देवास सभापति के लिए कल तीन-तीन नामों की पैनल प्रदेश संगठन को भेजी गई थी, इनमें आज सुबह भाजपा नेता रवि जैन का नाम सभापति के प्रत्याशी के लिए भाजपा की ओर से तय किया गया है। जैन विधायक गायत्री राजे के करीबी माने जाते हैं, उनका नाम शुरू से ही सभापति के लिए भाजपा की ओर से तय माना जा रहा था। उल्लेखनीय है कि रवि जैन ने अपनी पत्नी के लिए महापौर का टिकट मांगा था, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाया था, लेकिन उनको दूसरे सुरक्षित वार्ड से पार्षद का टिकट देकर उतरा गया था। इस वार्ड में विधायक और उनके पुत्र विक्रमसिंह ने भी लगातार बैठकें की थी। वे यहां बड़े अंतर से जीते थे। आज सुबह भी विधायक और उनके पुत्र ने सभी पार्षदों से बात कर उन्हें जैन के नाम के लिए मना लिया था। अंतत: रवि जैन के नाम पर मुहर लगा दी गई। इधर कांग्रेस से अनुपम टोप्पो का नाम तय किया गया है।
मतगणना शुरू
देवास में सभापति चुनाव के लिए मतगणना शुरू होने के बाद कई लोग अंदर चले गए लेकिन मीडिया और पत्रकारों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था। इससे लेकर पत्रकारों और मीडिया में आक्रोश हो गया। जिला प्रशासन मुर्दाबाद और हाय हाय के नारे लगाए गए। पत्रकार व मीडियाकर्मीयों ने नगर निगम परिसर में जमकर हंगामा कर दिया है। एसडीएम ने बाहर आकर बात करने की कोशिश की, लेकिन उनसे यही कहा गया कि अंदर जो नेता गए हैं उन्हें या तो बाहर निकालो या मीडिया को भी अंदर प्रवेश दिया जाए। फिलहाल अंदर जाने का गेट बंद कर दिया है, प्रवेश नहीं दिया गया है।