महंगा हुआ SBI का होम लोन
SBI ने होम लोन पर न्यूनतम ब्याज दर को बढ़ाकर 7.55 फीसद कर दिया है। नई दरें 15 जून से लागू हो गई हैं। रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा पिछले हफ्ते रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद SBI ने यह कदम उठाया है। RBI द्वारा पिछले सप्ताह रेपो रेट में किए गए बदलाव के बाद ने कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में परिवर्तन किया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले हफ्ते रेपो रेट में 50 बेसिस अंकों वृद्धि की थी, जिसके बाद रेपो रेट 4.90 फीसद हो गई है। इससे पहले मई में भी रिजर्व बैंकऑफ इंडिया ने रेपो दर में 40 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की थी।
SBI की वेबसाइट पर अपडेट की गई जानकारी के मुताबिक, बैंक ने अपनी एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लोन रेट को बढ़ाकर न्यूनतम 7.55 फीसद कर दिया है। पहले यह 7.05 प्रतिशत थी। बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिग रेट- एमसीएलआर को 0.20 फीसद बढ़ाया है। यह भी 15 जून से लागू हो चुका है। बता दें कि बैंक ईबीएलआर के ऊपर क्रेडिट रिस्क प्रीमियम भी जोड़ते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एफडी की ब्याज दरों में भी बदलाव किया है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम और 211 दिन से लेकर 3 साल तक की अवधि की ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। ये नई दरें 14 जून से लागू हो चुकी हैं। SBI द्वारा होम लोन रेट में किए जाने वाले बदलाव के बाद कुछ अन्य बैंक भी होम लोन की दर में इजाफा कर सकते हैं।