विंबलडन में सानिया का शानदार सफर जारी
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का शानदार सफर जारी है। उन्होंने अपने जोड़ीदार मेट पेविक के साथ विंबलडन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। यह सानिया मिर्जा का आखिरी विंबलडन ओपन है। वो पहले ही एलान कर चुकी हैं कि इस सीजन के बाद वो टेनिस से संन्यास ले लेगीं। मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल मैच में उन्होंने गैबरिएला डब्रोवस्की और जॉन पीर्स की जोड़ी को 6-4, 3-6, 7-5 के अंतर से मात दी। एक घंटे 41 मिनट तक चले इस मुकाबले में सानिया और पेविक की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने चौथी वरीयता की जोड़ी गैबरिएला डब्रोवस्की-जॉन पीर्स को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब सानिया बाकी दो मुकाबले जीतकर अपने आखिरी विंबलडन को यादगार बनाना चाहेंगी। वो पहली बार मिश्रित युगल वर्ग में विंबलडन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची हैं।