क्रूड के दाम घटने से गिरता रुपया संभला
बीएसई व एनएसई में कल की तुलना में गुरुवार को शुरुआती तेजी देखी गई। आज आईटी और ऑटो मोबाइल कंपनियों के शेयरों के दमदार प्रदर्शन से सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा का उछाल दिखा।गुरुवार सुबह सेंसेक्स 150 अंकों की तेजी के साथ 51,973 पर और एनएसई का निफ्टी 39 अंकों की बढ़त बनाकर 15,452 पर खुला। इसके बाद चंद मिनटों में यह 300 अंक तक चढ़ गया। घरेलू खरीददारी से करीब सवा नौ बजे सेंसेक्स 325 अंकों की तेजी के साथ 52,147 पर पहुंच गया था। निफ्टी भी 100 अंक चढ़कर 15,513 पर पहुंच गया।बुधवार को बाजार में आई भारी गिरावट से बाजार में आज भी गिरावट का अनुमान था, लेकिन घरेलू निवेशक शुरुआती सत्र में बाजी पलटते दिखाई दिए। विश्व बाजार के भी कमजोर संकेतों से सप्ताह के अंतिम दिन बाजार में भारी मुनाफावसूली से गिरावट की आशंका थी |