छत्तीसगढ़ की कांग्रेस विधायक की साड़ी पर बवाल
छत्तीसगढ़ की एक कांग्रेस विधायक भगवान श्रीकृष्ण की प्रिंट साड़ी पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुईं। श्रीकृष्ण का प्रिंट उनके पैरों के पास था। यह तस्वीरें कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण कुंज की शुरुआत के दौरान की बताई जा रही है। दरअसल यह पूरा मामला रायगढ़ जिले के सारंगढ़ की विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े से जुड़ा हुआ है। जन्माष्टमी की मौके पर विधायक ऐसी साड़ी पहनकर कृष्ण कुंज सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुईं, जो अब सियासी मुद्दा बन गया है। भक्ति के माहौल में खुद को जुदा दिखाने के चक्कर में विधायक महोदया ने कृष्ण प्रिंट की साड़ी पहनी थी। साड़ी में भगवान का चित्र पैरों के पास था। सोशल मीडिया में विधायक उतरी जांगड़े की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। विधायक ने शुक्रवार को सारंगढ़ में कृष्णकुंज योजना के तहत पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल भी थे।
छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता सहित कई आम लोग इन तस्वीरों को सोशल मीडिया में साझा कर विधायक से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। इधर सोशल मीडिया में फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद उतरी जांगड़े मीडिया से बात करने से बचती नजर आ रहीं हैं।