इंदौर में बनेगा रोप वे का नेटवर्क
सावन का तीसरा सोमवार इंदौर के लिए भी खास था। 2300 करोड़ के कामों की आधारशिला रखने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहर में थे। कार्यक्रम के दौरान इंदौर के साथ-साथ कई धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर रोप वे मार्ग की बात सामने आई है। इसके अलावा सीएम ने भोपाल, सागर के साथ अन्य शहरों के लिए कई मांगें गडकरी से की, जिसे कार्यक्रम में ही गडकरी ने मंजूर भी कर दिया। गडकरी ने कहा कि अब तक मप्र को सड़कों के निर्माण के लिए ढाई लाख करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। और मैं इसे 2024 तक चार लाख करोड़ तक पहुंचा दूंगा।इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने आयोजित किया था।