अमेजन पर अपनी 'इंडियन पुलिस फोर्स' लेकर आए रोहित शेट्टी
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी अपने फैंस के लिए नई कॉप सीरीज लेकर आए हैं। उनकी वेब सीरीज का नाम 'इंडियन पुलिस फोर्स' है। इस सीरीज से रोहित शेट्टी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू कर रहे हैं। रोहित शेट्टी कॉप ड्रामा फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। वह सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी जैसी सफल कॉप ड्रामा फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
अब उन्होंने कॉप वेब सीरीज बनाने का फैसला किया है। रोहित शेट्टी की वेब सीरीज में नए पुलिस ऑफिस सिद्धार्थ मल्होत्रा होंगे। निर्देशक यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो के लिए बना रहे हैं। बुधवार को अमेजन प्राइम वीडियो ने एक खास वीडियो शेयर कर 'इंडियन पुलिस फोर्स' के घोषणा की है। इस वीडियो में रोहित शेट्टी के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा कॉप लुक में नजर आए हैं।वीडियो के अनुसार 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग शुरू कर दी गई है। यह वेब सीरीज आठ एपिसोड की होगी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्शन, सस्पेंस और देशभक्ति अंदाज देखने को मिलेगी। अपनी इस वेब सीरीज की घोषणा करते हुए रोहित शेट्टी ने कहा, 'इंडियन पुलिस फोर्स मेरे लिए बहुत खास है और मैं सालों से इस पर काम कर रहा हूं। मुझे इस कहानी में जान फूंकने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो के साथ सहयोग करने की खुशी है, जो भौगोलिक और भाषाई बाधाओं को पार कर जाएगी, जिससे मुझे दुनिया भर के दर्शकों को इसे दिखाने का अवसर मिलेगा।'