जमीन विवाद पर राजस्व विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी की पिटाई
बिलासपुर। मंगलवार की दोपहर जमीन विवाद पर पड़ोसियों ने राजस्व विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी की पिटाई कर दी। इस दौरान पड़ोसियों ने उनके बेटे और बहू को कमरे में बंद कर दिया था। मारपीट में घायल बुजुर्ग ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। लिंगियाडीह पुरानी बस्ती में रहने वाले सरदारी लाल कश्यप राजस्व विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। उनका पड़ोसियों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में लंबित है। मंगलवार की दोपहर वे परिवार के सदस्यों के साथ घर में थे।इसी दौरान घर के बाहर गेट लगाने को लेकर उनका पड़ोसियों से विवाद हो गया। इस पर पड़ोसी रेखा कश्यप अपने पति भीम कश्यप, भाई सुरेश कश्यप और अनिल कश्यप के साथ वहां आई। उन्होंने जमीन विवाद को लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर घुसकर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होते देख उनकी पत्नी जागेश्वरी कश्यप बीच-बचाव के लिए आई। पड़ोसियों ने जागेश्वरी से भी मारपीट की।