पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमे वह एक प्रशंसक से मारपीट करते दिखे थे। वीडियो वायरल होने के बाद रऊफ विवाद में घिर गए थे। दरअसल, पाकिस्तान की टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी। इससे पाकिस्तान के फैंस काफी निराश हैं। हालांकि, अब रऊफ ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि अगर कोई उनके परिवार को बीच में घसीटने की कोशिश करेगा तो वह जवाब देने से पीछे नहीं हटेंगे। पाकिस्तान की टीम टी20 विश्व कप में ग्रुप-ए में शामिल थी जिसमे भारत, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड भी थे। पाकिस्तान को अमेरिका और भारत से हार का सामना करना पड़ा, जबकि उसने कनाडा और आयरलैंड पर जीत दर्ज की। पाकिस्तान चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ चार अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा। पाकिस्तान को पहली बार विश्व कप खेल रहे अमेरिका ने हरा दिया और चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ जीत की दहलीज पर पहुंचकर टीम हार गई थी। रऊफ ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कहा, मैंने सोचा था कि सोशल मीडिया पर इसका जिक्र नहीं करूंगा, लेकिन अब वीडियो बाहर आने के बाद मुझे लगता है कि बोलना जरूरी है। जानी मानी हस्ती होने के नाते हमें लोगों की हर तरह की प्रतिक्रिया से कोई गुरेज नहीं हैं। उन्हें हक है कि हमारा साथ दें या हमारी आलोचना करें, लेकिन जब बात मेरे माता-पिता या परिवार की आएगी तो मैं माकूल जवाब देने से पीछे नहीं हटूंगा। कोई किसी भी पेशे में हो लेकिन उसका और उसके परिवार का सम्मान करना चाहिए।

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रऊफ पत्नी के साथ फुटपाथ पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान वह वहां मौजूद कुछ लोगों से भिड़ गए। वीडियो में यह स्पष्ट पता नहीं चल रहा है कि रऊफ और उन लोगों के बीच किस बात को लेकर झड़प हुई, लेकिन माना जा रहा है कि वे टीम के खराब प्रदर्शन के लिये कथित रूप से उन पर छींटाकशी कर रहे थे। वीडियो में दिख रहा है कि रऊफ ने अपना आपा खो दिया और वे उन लोगों के पीछे भागे। इस दौरान उनकी पत्नी ने रऊफ को रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन रऊफ ने चप्पलें निकाल ली और लोगों की तरफ दौड़े। हालांकि, कुछ लोगों ने बीच बचाव भी किया। वीडियो में एक प्रशंसक को कहते सुना गया, एक पिक्चर मांगी है बस।