मुंबई में तेजी से बढ़ रही हाइपरटेंशन के मरीजों की संख्या
मुंबई। मुंबई में हाइपरटेंशन के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. डॉक्टरों ने कहा कि हाइपरटेंशन के ज्यादातर मामले असंतुलित जीवनशैली और तनाव की वजह से हो रहे हैं. मुंबई महानगरपालिका द्वारा की गई स्टडी के अनुसार मुंबई में हर तीसरा व्यक्ति हाइपर टेंशन बीमारी से पीड़ित है. अब इससे निजात पाने के लिए मुंबई के सभी मेडिकल कॉलेज में और 16 अस्पतालों में हाइपरटेंशन और डायबिटीज की स्क्रीनिंग के लिए एनसीडी कॉर्नर शुरू किए जायेंगे. हाल ही में मुंबई के सायन अस्पताल में पहले एनसीडी कॉर्नर की शुरुआत हुई. आपको बता दें कि मुंबई के सायन अस्पताल में कई लोग अपने इलाज के लिए आते हैं. इस बीच लोगों की सुविधा के लिए मनपा ने सायन अस्पताल में एनसीडी कॉर्नर तैयार किया है, जहां सुबह 10 से शाम 4 तक इस कक्ष में कोई भी व्यक्ति चाहे वह मरीज हो या वह अस्पताल में काम करने वाला कर्मचारी हो जांच के लिए आ सकता है. इस कक्ष में फ्री में बीपी का चेक अप, बॉडी मास इंडेक्स और डायबिटीज की जांच की जाती है. जांच कराने आए एक व्यक्ति का कहना था कि मनपा की यह सुविधा काफी अच्छी है क्योंकि लोग इस सुविधा के कारण शरीर में किस बीमारी से व्यक्ति पीड़ित हैं, स्क्रीिनिंग से ये पता चल सकता है.