रायपुर का पारा 35 डिग्री पार
रायपुर । मार्च का पहला हफ्ता खत्म हो गया है और गर्मी बढ़ते जा रही है। मंगलवार को राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री पार हो गया। यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। हालांकि न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट आई है। मौसम विभाग का कहना है कि मार्च तीसरे-चौथे हफ्ते में तो तापमान में और बढ़ोतरी होगी। मार्च के आखिरी हफ्ते में तो अधिकतम तापमान 40डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
मंगलवार को प्रदेश भर का मौसम शुष्क रहा। दोपहर की तेज धूप की चुभन अब बढ़ गई है और रात की ठंड भी करीब-करीब खत्म हो गई है। मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान एआरजी बलरामपुर में 10.1 डिग्री सेल्सियस रहा। इस वर्ष पूरे फरवरी माह तक ठंड काफी अच्छी पड़ी। इसके चलते ही गर्म कपड़ों का कारोबार बी पिछले वर्षों की तुलना में 25 फीसद रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस वर्ष गर्मी भी ज्यादा पड़ेगी।