मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी
मुंबई। भारतीय मौसम विभाग ने बारिश को लेकर आज और कल मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, सतारा और अमरावती जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि पालघर, नासिक और पुणे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्कूल-कॉलेज 16 जुलाई तक बंद रहेंगे. उधर ठाणे जिले के जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने भी ठाणे जिले में सभी 12 कक्षा तक के सभी स्कूलों को एहतियातन 14 और 15 जुलाई को बंद रखने का आदेश दिया है. उधर भारी बारिश की चेतावनी के कारण महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में आवश्यक कार्य करने वाले सरकारी कार्यालयों को छोड़कर सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य प्रतिष्ठान 16 जुलाई तक बंद रहेंगे. इससे पहले प्रशासन ने रेड अलर्ट (अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी) को देखते हुए 10 से 13 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया था. जिला कलेक्टर संजय मीणा ने बुधवार को आदेश को 16 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया.
अधिकारियों ने बताया कि पुणे शहर के साथ-साथ पिंपरी चिंचवड़ इलाके में सभी स्कूल गुरुवार को भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण बंद रहेंगे. पुणे शहर और जिले में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. वहीं महाराष्ट्र के नासिक जिले में लगातार बारिश होने से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया. इसके बाद गढ़चिरौली जिले में 3 व्यक्ति लापता हैं और मुंबई एवं उसके आसपास भी मध्यम वर्षा हुई है. अधिकारियों ने बताया कि नासिक जिले में भारी बारिश जारी है जिससे कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है एवं गोदावरी में नदीतल पर स्थित मंदिर डूब गये हैं.