25 सीटों पर चुनाव लडऩे की सपाक्स की तैयारी
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में करीब 8 महीने का समय बाकी रह गया है। प्रमुख दलों के अलावा अब अन्य पार्टियां भी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। 2018 विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारने वाली सपाक्स भी 25 सीटों पर चुनाव लडऩे की तैयारी पूरी कर चुकी है। वहीं, मालवा क्षेत्र में भी सपाक्स उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है। सपाक्स के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी का कहना है कि उनकी पार्टी का एजेंडा सबके लिए समान कानून लाना और सबको समान हक दिलवाना है। आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने और आरक्षण का लाभ ले चुके लोगो की बजाए जरूरतमंदों को आरक्षण दिए जाने की बात सपाक्स नेताओं ने कही है। सामाजिक संगठन सुभाष सेना भी सपाक्स के समर्थन में सामने आई है । गौरतलब है कि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने की मांग 2018 विधानसभा चुनाव में भी उठी थी। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के माई के लाल वाले बयान को लेकर करणी सेना और सपाक्स के विरोध और नुकसान भी भाजपा सरकार को उठाना पड़ा था। वहीं, कृपा करो विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही इस मुद्दे ने जोर पकड़ लिया है। सपाक्स भी 25 सीटों पर चुनाव लडऩे की तैयारी कर चुकी है। वहीं, भाजपा के गढ़ माने जाने वाले मालवा क्षेत्र में भी सपाक्स उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। बहरहाल करणी सेना, जयस, भीम आर्मी और सपाक्स के विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू की गई गतिविधियों से दोनों प्रमुख दलों के सामने चुनौतियां खड़ी हो गई है।