PNB अगले महीने से बढ़ाने जा रहा है कर्ज की दरें
बढ़ती मुद्रास्फीति के बीच भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पिछले सप्ताह रेपो दर में 40 आधार अंकों की बढ़ोतरी की पृष्ठभूमि में यह कदम उठाया जा रहा है। इससे लोन लेने वाले ग्राहकों पर EMI का बोझ बढ़ेगा।सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता के एमडी और सीईओ गोयल ने संवाददाताओं से कहा कि ब्याज दरों को बढ़ना निश्चित है। गोयल ने कहा, "रेपो दर में 40 बीपीएस की वृद्धि हुई...इसलिए हमारी नीति के अनुसार, 1 जून से उधार दरों में समान मात्रा में वृद्धि होगी। इसलिए, निश्चित रूप से ऋण दर में कुछ वृद्धि होगी।" रेपो दर वह दर होती है, जिस पर आरबीआई, बैंकों को अल्पकालिक धन उधार देता है।इससे पहले बैंक ने 7 मई से चुनिंदा सावधि जमा पर 0.60 प्रतिशत तक ब्याज दरें बढ़ा दी थीं। इसके अलावा, आरबीआई दर वृद्धि के बाद कई बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए रेपो-लिंक्ड उधार दरों को पहले ही बढ़ा दिया है। कुछ ने अपनी जमा दरों में भी वृद्धि की है।