पीएम मोदी ने इसरो के इन-स्पेस का किया उद्घाटन
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अब अंतरिक्ष का क्षेत्र निजी क्षेत्र के लिए खोल दिया गया है। इसरो का इन-स्पेस सेंटर युवा उद्यमियों एवं अंतरिक्ष विज्ञान में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों की प्रतिभा को आगे बढ़ाएगा। 21वीं सदी में स्पेस तकनीक क्रांति का आधार बनेगी। स्पेस टूरिज्म व स्पेस डिप्लोमेसी में भारत की अहम भूमिका होगी।मोदी शुक्रवार को अहमदाबाद के बोपल में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान के इंडियन स्पेस प्रमोशन एंड अथराइजेशन सेंटर के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।मोदी ने कहा कि दशकों तक इसरो से जुडे़ उद्यमियों को मात्र वेंडर के रूप में इस्तेमाल किया गया। निजी क्षेत्र में काम कर रहे युवा वैज्ञानिक एवं अंतरिक्ष विज्ञान में काम करने वाले छात्र-छात्राओं पर बंदिशें लगी थीं। इससे देश को काफी नुकसान हुआ। इन-स्पेस इन सब पाबंदियों से आजाद है। यहां युवाओं को शोध, तकनीक, विज्ञान व डाटा की सुविधा मिलेगी। अंतरिक्ष क्षेत्र में अब कोई भी मेधावी युवा अपना स्टार्ट अप लेकर इन-स्पेस के साथ अथवा उसकी मदद लेकर स्पेस विनर की भूमिका निभा सकेगा।