ओडिशा में ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान
ओडिशा के बिरसाल हवाई पट्टी पर सोमवार को प्रशिक्षण के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय डीजीसीए अधिकारी ने बताया कि ट्रेनी पायलट को मामूली चोटें आई हैं और उसे अस्पताल ले जाया गया है,जहां उसका इलाज चल रहा है। डीजीसीए ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षु पायलट ने गवर्मेंट एविएशन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में दाखिला लिया था। डीजीसीए ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित सेसना 152 विमान विमान बिरसाल हवाई पट्टी पर उतरते समय टेक-आफ रोल के दौरान रनवे से बाहर चला गया। अधिकारी ने बताया कि बिरासल हवाई पट्टी ओडिशा के ढेंकनाल शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित है। पायलट का नाम किरण मलिक है और वो महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते हैं। मलिक के नाक और चेहरे पर चोट आई है।