पाइप लाइन फूटी, 17 टंकियों में सप्लाई ठप
मेन राइजिंग पाइप लाइन के फूटने से पानी सप्लाई का सिस्टम बुरी तरह से प्रभावित हुआ और शहर की 17 टंकियों में पानी नहीं भरा जा सका। इन टंकियों से रायपुर की आधी आबादी को पानी पहुंचाया जाता है। टंकियां नहीं भरीं इसलिए लोगों को पानी नहीं मिला। पाइप लाइन कैसे फूटी इस बारे में सवाल किया जाएगा। मंगलवार की रात करीब 11 बजे तेलीबांधा थाने के सामने अंडरग्राउंड गुजरने वाली राइजिंग पाइप लाइन फूट गई। इस से टंकियों का पानी वहां से बहने लगा और थोड़ी देर में आस-पास की सड़क तो दूर थाने के भीतर भी पानी पहुंच गया। थाने का पूरा स्टाफ भी पानी घुसने से परेशान हो गया था।
पुलिस स्टाफ ने पानी रोकने के लिए कुछ देर प्रयास किए लेकिन फायदा नहीं हुआ। पाइप लाइन फूटने से बुधवार की सुबह अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करने के लिए भरा गया पानी बह गया और टंकियां खाली हो गईं। सुबह नियमित समय पर जब लोगों ने नल खोला तो पानी ही नहीं आया।सबसे ज्यादा दिक्कत तेलीबांधा, जलविहार कॉलोनी, कटोरातालाब, शंकरनगर व इनके आस-पास सटे इलाकों में हुई। यहां बुधवार को सुबह तो दूर शाम को भी पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। बुधवार को पूरा दिन पाइप लाइन जोड़ने का काम चलता रहा। इस दौरान कई इलाकों में शिकायत मिलने पर टैंकरों से पानी की सप्लाई की गई। कुछ इलाकों में बार-बार शिकायत के बाद भी टैंकर नहीं पहुंचा।