मध्य प्रदेश में खुला ओवैसी की AIMIM का खाता
मध्य प्रदेश निकाय चुनाव में जहां मुख्य लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी पैठ बनाने में जुटी हैं। जहां सिंगरौली में आम आदमी पार्टी ने बढ़त बना रखी है, वहीं खंडवा में एआईएमआईएम ने एक सीट पर जीत भी हासिल कर ली है।असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने खंडवा के छत्रपति शिवाजी वार्ड से जीत हासिल की है। वॉर्ड संख्या 14 से एआईएमआईएम की शाकिरा बिलाल 285 वोटों से जीती हैं। अपने प्रत्याशियों का प्रचार करने खुद ओवैसी भी खंडवा पहुंचे थे। इसके अलावा एआईएमआईएम ने बुरहानपुर में भी एक वार्ड में जीत हासिल की है और जबलपुर में दो वार्ड में आगे है। ओवैसी की पार्टी ने खंडवा में 11 प्रत्याशी उतारे थे। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि उन्होंने 50 साल तक भाजपा-कांग्रेस का साथ दिया है, अब अपनी कौम के साथ आएं। उन्होंने कहा था कि एआईएमआईएम उन्हें उनका हक दिलाने के लिए मध्य प्रदेश की सियासत में आई है।