होली पर डीजे बजाने के विवाद में गोली चली, एक की मौत
भिंड, जिले के उमरी थाना क्षेत्र के ग्राम चरी कनावर गांव में होली पर रंग डालने और डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान मारपीट के बाद पथराव हो गया। विवाद बढ़ते ही एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी। जिससे लोकेंद्र भदौरिया (५०) की घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ये गोली गांव में रहने वाले रंजीत भदौरिया व उसके परिवार की ओर से चलाई गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है।वहीं गोरमी थाना क्षेत्र स्थित धुनियापुरा गांव में होली पर दो युवकों ने एक पटवारी को गोली मार दी। पुलिस के मुताबिक होली की फेरी परंपरा के दौरान दो युवकों ने नशे की हालत में अवैध कट्टे से पटवारी को गोली मार दी। पटवारी नेक सिंह नरवरिया (५८) गोहद में पदस्थ है। वह गांव में त्योहार मनाने आया था। आरोपी बलवीर व सोनू द्वारा गोली मारने की बात सामने आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। एसडीओपी आरकेएस राठौर के मुताबिक पटवारी के फेरी में आगे पीछे चलने को लेकर विवाद हुआ है। गोली दाहिने ओर सीने में लगी है।घायल हो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।