बाबा महाकाल की नगरी में गूंजा ‘ओम नमः शिवाय’
उज्जैन । सावन सोमवार के प्रथम दिन से बाबा महाकाल की नगरी में ओम नमः शिवाय जप प्रारंभ हुए। श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम आश्रम पर राष्ट्रीय संत बालयोगी उमेश नाथजी महाराज के पावन सानिध्य में राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश सहित देश के 15 प्रांतों के 500 से अधिक भक्तों ने करीब 3 घंटे में 51 लाख ओम नमः शिवाय का जाप किया।
हरिसिंह यादव एवं रवि राय ने बताया कि भूत भावन श्री भगवान महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ओम नमः शिवाय जप समिति द्वारा श्री वाल्मिक धाम पीठाधीश्वर उमेश नाथजी महाराज की प्रेरणा से उक्त धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ किया। जिसके तहत स्थानीय संतों के सानिध्य में शहर के सभी प्रमुख मंदिरों, धार्मिक स्थल, समिति के सदस्यों के निवास पर प्रतिदिन सुबह एवं शाम एक घंटा 25 मिनट की अवधि में संगीतमय ध्वनि के बीच ओम नमः शिवाय का जप किया जावेगा। सावन मास के प्रारंभ में शुरुआत 14 जुलाई को वाल्मिक धाम आश्रम पर उमेश नाथ महाराज के सानिध्य में प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर हरियाणा भिवानी खेड़ा के विधायक विशंभर वाल्मीकि और गुरुदेव के पूरे देश से शिष्य भक्तगण सम्मिलित हुए। पवित्र सावन मास में 5,00,00,000 ओम नमः शिवाय जप होंगे। आपने शहर की धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि ओम नमः शिवाय जप समिति के इस महान अनुष्ठान कार्य को समर्पित भाव से भाग लेवें।