मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड निकली सबसे आगे
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन जारी है है। कंपनी के शेयर 1% तक ऊपर चढ़कर 2,802 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 19 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इस आंकड़े तक पहुंचने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज इकलौती भारतीय कंपनी है। हाल ही में विदेशी ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनेली ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का टारगेट प्राइस 2926 रुपये से बढ़ाकर 3,253 रुपये कर दिया है। रिलायंस के शेयर आज सुबह 20 रुपये प्रति शेयर की गिरावट के साथ खुले, लेकिन कुछ ही देर बाद स्टॉक में उछाल देखने को मिली। देखते ही देखते NSE में कंपनी के शेयर न्यू आल टाइम हाई 2,826 रुपये पर पहुंच गये। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में करीब 1.25% की उछाल देखने को मिली। वहीं, सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप बढ़कर 19 लाख करोड़ रुपये हो गया। जोकि भारतीय कंपनियों में सबसे अधिक है।