पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने कनाडा को 7 विकेट से रौंदकर टी20 विश्व कप 2024 में अपना जीत का खाता खोला। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो कि उनके पक्ष में रहा। इस मैच में कनाडा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 106 रन क स्कोर खड़ा किया।इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 17.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। पाकिस्तान की तरफ से ओपनर मोहम्मद रिजवान का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 53 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए, जिसमें उनकी पारी 2 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।रिजवान की इस पारी के दम पर पाकिस्तान की टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में अपनी पहली जीत हासिल की। रिजवान ने इस दौरान टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

दरअसल, मोहम्मद रिजवान ने कनाडा के खिलाफ 53 रन की पारी खेली। इस दौरान मोहम्मद रिजवान ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनर फिफ्टी (30 बार) जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से रोहित के रिकॉर्ड की बराबरी की। रिजवान ने 71 टी20I पारी में 30 बार फिफ्टी का स्कोर बनाया है, जबकि रोहित शर्मा ने 118 पारियां खेलते हुए ये कारनामा किया था। तीसरे नंबर पर बाबर आजम का नाम है, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 28 बार फिफ्टी जड़ी है।मोहम्मद रिजवान ने मैच विनिंग हाफ सेंचुरी जड़ने के बाद बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। रिजवान ने भी बाबर की तरह पाकिस्तान के लिए कुल 5 बार हाफ सेंचुरी जड़ी है।