मध्यप्रदेश पुलिस का नशे के अवैध कारोबार पर जारी है प्रहार
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 8 अक्टूबर से नशे के विरूद्ध विशेष अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत मादक पदार्थ, अवैध शराब, सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने एवं शराब पीकर वाहन चलाने, साथ ही हुक्काबार लांउज और सिगरेट एवं तम्बाकू निषेध अधिनियम के तहत कार्यवाहियां की जा रही हैं। पुलिस नशे के अवैध कारोबार को नेस्तनाबूद करने में जुटी हुई है। आज जबलपुर पुलिस ने नशे के 895 इंजेक्शन जप्त कर आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किये।
नशामुक्ति अभियान के तहत आज 19 अक्टूबर को सम्पूर्ण प्रदेश में पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही NDPS ACT में 44 प्रकरणों में 48 आरोपियों पर कार्रवाई कर 67 किलो अवैध मादक पदार्थ जप्त किया गया। 6633 लीटर अवैध शराब जप्त कर 897 आरोपियों पर कार्यवाही की गयी। सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालो 296 लोगों के विरूध्द कार्यवाही की गयी। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 80 वाहन चालकों पर तथा CATP ACT के अंतर्गत 504 लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज। अवैध मादक पदार्थो का नशा कराने वाले 1585 स्थानों तथाअवैध शराब पीने /पिलाने वाले 2279 स्थानों की चेकिंग पुलिस द्वारा की गयी। साथ ही 975 जागरूकता कार्यक्रम किये गये।