रायपुर के कुछ क्षेत्रों में हो सकती है हल्की बारिश
रायपुर । मार्च का आखिरी हफ्ता शुरू हो गया है और प्रदेश भर में झुलसाने वाली गर्मी पड़ने लगी है। दोपहर की तपिश के साथ ही अब रात में भी गर्मी बढ़ने लगी है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि गुरुवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ छीटे पड़ सकते हैं। साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल भी छाए रहेंगे।
बुधवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। दोपहर की तेज धूप अब झुलसाने लगी है। दोपहर में बढ़ती गर्मी का असर अब सड़कों में भी दिखने लगा है और दोपहर को सड़कों में भी सन्नााटा पसरने लगा है। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में ठंडे पेय पदार्थों की दुकानें भी लग गई हैं।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि उत्तर व दक्षिण छत्तीसगढ़ में विपरीत दिशाओं से हवा आ रही है। इसके चलते गर्मी और बढ़ती जा रही है। गुरुवार 24 मार्च के बाद से तो अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है। इससे गर्मी और बढ़ेगी।