4 मई को आएगा एलआईसी (LIC) का IPO
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन का इनिशियल पब्लिक ऑफर 4 मई को ओपन होगा और 9 मई को बंद हो जाएगा। केंद्र सरकार इस IPO के जरिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी और सरकार ने आईपीओ के जरिए 21,000 करोड़ रुपए प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। आईपीओ के आधार पर एलआईसी का मूल्यांकन 6 लाख करोड़ रुपए का लगाया गया है।
केंद्र सरकार ने फरवरी में एलआईसी में अपनी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी या 316 करोड़ शेयर बेचने की योजना तैयार की है और केंद्र सरकार की ओर से सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर भी जमा किया गया था। केंद्र सरकार ने मार्च 2022 में ही घोषणा कर दी थी कि वह एलआईसी का IPO लाना चाहती थी। केंद्र सरकार एलआईसी का आईपीओ पहले ही लाने की योजना बना चुकी थी लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध को देखते हुए IPO को टाल दिया गया था। सरकार ने LIC IPO का आकार पहले 60,000 करोड़ रुपए रखा था, लेकिन वैश्विक बाजार की स्थिति को देखते हुए इसे घटाकर 21000 करोड़ रुपए कर दिया। सेबी के नियमों का कहना है कि 1 लाख करोड़ रुपए या इससे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनियों को IPO में कम से कम 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचनी होगी।