इंदौर में बारिश 12 घंटे में 2.2 मिमी हुई
इंदौर। गुजरात के कई शहरों में भारी वर्षा होने के चलते मध्य प्रदेश में भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मंगलवार सुबह से आसमान में काले-घने बादल छाए हैं। सुबह पांच बजे से हल्की वर्षा शुरू हो चुकी है और दिनभर अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। शहर में पिछले 12 घंटों में 2.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। आसमान में बादल होने से दृश्यता भी कम है।मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में ओडिशा पर जो कम दबाव बन रहा है। उसे 24 घंटे के भीतर भारी वर्षा होने की संभावना है। बुधवार को भी वर्षा की गतिविधि जारी रहेगी।बादल छाए रहने और वर्षा की वजह से तापमान में भी गिरावट देखी गई है। सुबह का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा। मौसम विज्ञानी के मुताबिक मंगलवार को गरज और चमक के साथ भारी वर्षा होने हो सकती है। पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश में तेज वर्षा है, जबकि कुछ क्षेत्रों में दिनभर बूंदाबांदी हो सकती है। इसके चलते तापमान में निरंतर नीचे आएगा। तापमान कम होने से अब शहर में उमस भी कम हो गई है। मौसम केंद्र के मुताबिक सोमवार को एयरपोर्ट क्षेत्र में 0.8 मिमी और रीगल क्षेत्र में 8.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। वैसे बीते दो दिन में एयरपोर्ट पर 18 और रीगल क्षेत्र में 29 मिमी वर्षा हो चुकी है।