इंडियन ऑयल के डिप्टी जीएम की जिम में व्यायाम के बाद मौत
इंदौर के मांगलिया स्थित इंडियन आइल के डिप्टी जनरल मैनेजर वीरेंद्रसिंह रघुवंशी की जिम में व्यायाम के बाद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डिप्टी जीएम शनिवार शाम को जिम से वर्कआउट के बाद घर लौट रहे थे इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी जान चली गई।लसूड़िया थाना एएसआइ राम परमार के मुताबिक एबी रोड स्थित शालीमार टाउनशिप निवासी 54 वर्षीय वीरेंद्रसिंह रघुवंशी ने शनिवार सुबह कोरोना का बूस्टर डोज लगवाया था, जिसके बाद वे शाम को वे जिम गए थे। जिम में एक्सरसाइज के बाद वे रात 8:30 बजे लौट रहे थे, इसी दौरान उन्हें चक्कर आया और वे गिर गए। गिरने से उनकी आंख के पास मामूली चोट लगी थी। उनका बेटा अमन उन्हें निजी अस्पताल ले गया, लेकिन डाक्टर ने डिप्टी जीएम को मृत घोषित कर दिया। वीरेंद्रसिंह रघुवंशी मूल रूप से मध्यप्रदेश के अशोक नगर के निवासी थे। वे पूरी तरह से स्वस्थ थे लेकिन अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।