भारत ने अग्नि-4 मिसाइल का किया सफल परीक्षण
सोमवार को परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम मध्यम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया गया। चार हजार किलोमीटर तक प्रहार करने में सक्षम यह मिसाइल जमीन से जमीन पर प्रहार करती है। इस तरह यह मिसाइल मात्र 20 मिनट में चीन और पाकिस्तान के किसी भी शहर को ध्वस्त कर सकती है। 20 मीटर लंबी, डेढ़ मीटर चौड़ी तथा 17 टन वजन की यह मिसाइल एक हजार किलो वजन तक विस्फोटक ले जाने की क्षमता रखती है।सोमवार को इसे मोबाइल लांचर के जरिये छोड़ा गया। इस मिसाइल का पहला परीक्षण 11 दिसंबर, 2010 को किया गया था। सोमवार शाम ओडिशा के चांदीपुर में स्थित अब्दुल कलाम द्वीप के एलसी-4 से मिसाइल परीक्षण के वक्त रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के वरिष्ठ विज्ञानियों और अधिकारियों का दल मौजूद था। इस मिसाइल का कई बार सुबह, दोपहर, शाम और रात के वक्त सफलतापूर्वक परीक्षण किया जा चुका है।