जम्मू-कश्मीर में हाइड्रो प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी
केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए डीएपी पर सब्सिडी पांच गुना बढ़ा दी है। डीएपी के एक बैग की कीमत अब पहले की तरह 1350 रुपये ही रहेगी। सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को बताया, महंगाई के दौर में किसानों को राहत देने के लिए मोदी सरकार ने इस खरीफ सत्र के लिए डीएपी पर सब्सिडी को पांच गुना बढ़ाकर 2501 रुपये कर दिया है। वर्ष 2020-21 में डीएपी के एक बैग पर 512 रुपये की सब्सिडी थी। डीएपी का वर्तमान अधिकतम खुदरा मूल्य प्रति बैग 1350 रुपये है। अगर सब्सिडी न हो तो एक बैग का मूल्य 3851 रुपये पड़ेगा। ठाकुर ने कहा कि डीएपी पर होने वाली इस बचत से किसान कृषि संबंधित उपकरण, अन्य खाद, बीज या दवाएं खरीद सकते हैं।