कैसे पहुंचें चंद्रताल झील, शिमला और मनाली से यात्रा की पूरी गाइड
Chandratal Lake: अगर आप शिमला, मनाली, कसौली और कसोल जैसी जगहों को पहले ही एक्सप्लोर कर चुके हैं और अब हिमाचल प्रदेश में भीड़भाड़ वाले स्पॉट्स को छोड़कर कुछ ऑफबीट प्लेसेस को घूमना चाहते हैं. तो स्पीति वैली में एक जगह ऐसी है जोकि आपके लिए परफेक्ट है. यहां चंद्रताल लेक की बात हो रही है, जिसे ‘मून लेक’ के नाम से भी जाना जाता है. यह हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी में 4,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. अगर आप नेचर के मनमोहक नजारे देखते हुए एडवेंचर का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो ये स्पॉट आपके लिए बेस्ट है. यह बर्फ से ढके पहाड़ों और खूबसूरत नजारों से घिरी हुई जगह है. चंद्रताल लेक एक ऐसा स्पॉट है जहां शांति और खूबसूरती अपने बेहतरीन रूपों में एक साथ मौजूद हैं. अगर आप एक एडवेंचर लवर हैं तो आपको यहां तक पहुंचने में भी काफी मजा आने वाली है क्योंकि यहां पहुंचना भी किसी एडवेंचर से कम नहीं है. अगर आपको ट्रैकिंग और कैंपिंग करना पसंद है तो आपको ये स्पॉट पसंद आने वाला है.
चंद्रताल लेक कैसे पहुंचें?
दिल्ली से चंद्रताल झील तक बाय रोड दो रास्ते जाते हैं. पहला रास्ता आपको मनाली से होकर ले जाता है, जबकि दूसरा शिमला से होकर जाता है. ऐसे में ये आपको तय करना है कि आप अगर बाय रोड जा रहे हैं तो कौन सा रास्ता चुनेंगे. ये रास्ता दिल्ली से शुरू होता है और नारकंडा की ओर जाता है. यहां से आप कल्पा जा सकते हैं और फिर काजा और नाको की यात्रा कर सकते हैं. स्पीति घाटी में एक छोटा सा ब्रेक लेने के बाद आप काजा से चंद्रताल झील की ओर जा सकते हैं. आप शिमला से किन्नौर तक यात्रा कर सकते हैं और फिर स्पीति घाटी की ओर जा सकते हैं. स्पीति घाटी पहुंचने के बाद आप आराम से चंद्रताल झील पहुंच सकते हैं.
मनाली से चंद्रताल लेक कैसे जाएं?
अगर आप चंद्रताल झील के लिए छोटा रास्ता चाहते हैं तो मनाली का मार्ग आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है. अगर आपका दिल्ली से जाने का प्लान है तो आप मंडी, कुल्लू, रोहतांग ला, बट्टल और ग्रैम्फू से होकर चंद्रताल झील तक पहुंचेंगे. आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिये चंद्रताल लेक जाने का प्लान बना रहे हैं तो भी आपके पास यहां तक पहुंचने के लिए दो ऑप्शन हैं:
मनाली से चंद्रताल: सुबह-सुबह मनाली और काजा के बीच दो बसें चलती हैं. बस सुबह 4:30 बजे कुल्लू से चलती है और आपको मनाली ले जाती है. यहां से काजा का टिकट मुश्किल से 250 रुपये प्रति व्यक्ति पड़ता है. एक बार जब आप शाम तक चंद्रताल डायवर्जन पॉइंट पर उतर जाते हैं, तो आप चंद्रताल झील तक अपना रास्ता हाइकिंग के जरिये पूरा कर सकते हैं.
शिमला से चंद्रताल: दो नॉन-एसी बसें हैं जो शिमला से रिकांग पियो तक जाती हैं. एक बार जब आप रिकांग पियो पहुंच जाएं, तो काजा पहुंचने के लिए सुबह 7:00 बजे एचआरटीसी बस में बैठें. काजा से मनाली के लिए बस में बैठें और चंद्रताल झील मोड़ पॉइंट पर उतरें. यहां से आप हाइकिंग के जरिये चंद्रताल पहुंच सकते हैं.
क्या है चंद्रताल झील घूमने का सही समय?
चंद्रताल झील की ट्रिप प्लान करने का सबसे सही समय जून से सितंबर के बीच होता है. अगर आप सर्दी के मौसम में यहां की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो ये सही समय नहीं क्योंकि यहां सड़कें बर्फ की वजह से जाम रहती हैं. यहां मई माह में बर्फ साफ होने लगती. जून से सितंबर तक सड़क खुली रहती है और मौसम सुहावना रहता है. अगर आप मानसून सीजन में चंद्रताल लेक घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ऐसा करने से बचें.