होंडा जल्द लाने वाली है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
Honda जल्द ही भारत में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने हाल ही में एक नए स्कूटर के डिजाइन को पेटेंट किया है और जानकारी के मुताबिक ये चीनी बाजार में पहले से मौजूद यू-गो इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसे कंपनी ने पिछले साल चीन में लॉन्च किया था और आते ही इसने वहां तहलका मचा दिया था। कंपनी को उम्मीद है कि भारत में भी इस स्कूटर को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। तो चलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूबियों के बारे में जानते हैं।
यू-गो के लुक को खास युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसे रोजमर्रा के कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए डिजाइन किया गया है। यू-गो एक कॉम्पैक्ट स्कूटर की तरह है, फिर भी यह चालक और सवार दोनों के लिए पर्याप्त बैठने की जगह प्रदान करता है। इसमें आपको DRL के साथ स्पोर्टी LED हेडलैंप, सिल्क LED टर्न इंडिकेटर, गोल रियर व्यू मिरर, शार्प बॉडी पैनल और फ्लोटिंग-टाइप रियर LED टेल लाइट देखने को मिलती है। साथ ही, ई-स्कूटर में 12 इंच के फ्रंट और 10 इंच के रियर अलॉय व्हील्स के साथ 26-लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज मिलता है।