छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में दो दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर है। हाईवे डूब गए हैं, जिससे छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश का संपर्क टूट गया है। बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर के 7 जिलों के लिए 72 घंटे का रेड अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को रायपुर संभाग, दुर्ग संभाग और बस्तर में संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बरसात तथा एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यतः दुर्ग संभाग, रायपुर संभाग और बस्तर संभाग के जिले रहने की संभावना है। बता दें कि मौसम विभाग द्वारा पहले 24 घंटे के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया था। इसके साथ ही 48 घंटे के लिए ऑरेंज और रेड और 72 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। 3 दिनों की इस चेतावनी में बस्तर संभाग के 7 जिले बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, कांकेर व नारायणपुर शामिल हैं।राहत आयुक्त ने प्रदेश के लोगों को मौसमी घटनाओं से अपडेट रहने और सतर्कता बरतने को कहा गया है।