रायपुर में भारी बारिश होने के आसार
रायपुर। प्रदेश में मानसून को प्रवेश हुए दस दिन बीत चुके हैं और अभी भी काफी कम वर्षा हुई है। रायपुर जिले में एक से 27 जून तक 56.4 मिमी वर्षा हुई है। जबकि सामान्य रूप से इन दिनों में 146.7 मिमी वर्षा होनी चाहिए। इस प्रकार रायपुर जिले में 62 प्रतिशत कम वर्षा हुई है। प्रदेश में अब तक सर्वाधिक वर्षा मुंगेली में 184.5 मिमी हुई है।बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर में भी काफी कम वर्षा हुई है। सरगुजा में 72.4 मिमी वर्षा हुई, जो सामान्य से 63 प्रतिशत कम है। इसी प्रकार जशपुर में 59.2 मिमी वर्षा हुई, जो सामान्य से 72 प्रतिशत कम है। बलरामपुर में 59.9मिमी वर्षा हुई, जो सामान्य से 62 प्रतिशत कम है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की सक्रियता बढ़ रही है।